
कल ATDC एवं AEPC पवेलियन में आपके गरिमामयी आगमन तथा ATDC ब्रॉशर के अनावरण के लिए हम हृदय से आपका धन्यवाद करते हैं।
आपका स्नेह, मार्गदर्शन और विशेष रूप से छात्रों के प्रति आपका अपनापन व प्रोत्साहन ATDC परिवार, हमारे प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
कौशल विकास के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र को सशक्त बनाने की आपकी दूरदर्शी सोच, देश के युवाओं को आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही है।
हम आपके निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए अत्यंत आभारी हैं।



भारत को एक कुशल, सक्षम और वैश्विक वस्त्र शक्ति बनाने की दिशा में आपका नेतृत्व प्रेरणास्रोत है।
#धन्यवाद#GirirajSingh#ATDC#AEPC#SkillIndia#छात्रसशक्तिकरण#TextileIndia#IIGF#AtmanirbharBharat#YouthSkills#ATDC#atdc_india
Ministry of Textiles, Government of India#nsdc